Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsAwareness Program Against Child Marriage Held in Ratnapur School

बाल विवाह का लोग खुलकर करें विरोध-नुसरत

Shravasti News - रतनापुर के परिषदीय स्कूल में बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षिका नुसरत बानो ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSun, 23 Feb 2025 04:38 PM
share Share
Follow Us on
बाल विवाह का लोग खुलकर करें विरोध-नुसरत

रतनापुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूल में बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं व अभिभावकों को बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया। साथ ही बालिकाओं को बाल विवाह का खुलकर विरोध करने के लिए प्रेरित किया गया। गिलौला विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिठिया चिचड़ी में शनिवार शाम को बाल विवाह के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सहायक शिक्षिका नुसरत बानो की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका नुसरत बानों की ओर से छात्र छात्राओं व अभिभावकों के साथ ही विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूक किया। वहीं सभी को बाल विवाह न करने व बाल विवाह का विरोध करने की शपथ दिलाई गई। शिक्षिका नुसरत बानों ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है। ऐसा करने पर वन व वधू पक्ष के लोगों को सजा हो सकती है। इसके साथ ही बाल विवाह करने से लड़का व लड़की का शारीरिक व मानसिक विकास रुक जाता है। खासकर लड़कियों कई तरह की बीमारियों से घिर जाती हैं। इस लिए बाल विवाह न करें और न करने दें। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देते हुए कहा कि बेटे की तरह ही बेटियों को भी शिक्षा दिलाएं। एक बालिका के शिक्षित होने पर दो परिवारों में शिक्षा का प्रकाश पहुंचता है। इसलिए बालिका बेहद जरूरी है। इस मौके पर ग्राम प्रधान नीलम देवी, एसएमसी अध्यक्ष पहलवान, प्रधान शिक्षिका साफिया बानो, यूमना शाह, संध्या मिश्रा, प्रियंका मिश्रा, अमरसिंह, ममता रानी, संध्या रानी आदि मौजूद रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें