Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़She needs to be treated Akhada Parishad President Ravindra Puri expressed displeasure over Jaya Bachchan statement

उनको इलाज कराने की जरूरत, जया बच्चन के बयान पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

  • समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्वारा महाकुंभ के पानी को दूषित बताए जाने पर जमकर सियासत शुरू हो गई। जया बच्चन ने दावा किया कि भगदड़ में मारे गए शवों को महाकुंभ के पानी में फेंक दिया गया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 4 Feb 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
उनको इलाज कराने की जरूरत, जया बच्चन के बयान पर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन द्वारा महाकुंभ के पानी को दूषित बताए जाने पर जमकर सियासत शुरू हो गई। जया बच्चन ने दावा किया कि भगदड़ में मारे गए शवों को महाकुंभ के पानी में फेंक दिया गया, जिससे वहां का पानी दूषित हो गया है। उनके इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने सपा पर निशाना साधा। वहीं साधु-संतों ने भी नाराजगी जताई। साथ ही जया बच्चन को अपना इलाज कराने की भी नसीहत दे डाली। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने जया बच्चन के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा, जया बच्चन को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए थी।

जया बच्चन ने कहा कि भगदड़ में मारे गए शवों को महाकुंभ के पानी फेंक दिया गया है, इस पर महंत ने पूछा, क्या उन्होंने ऐसा होते देखा? क्या वह महाकुंभ में आईं थीं? उन्होंने कहा, मौनी अमावस्या वाले दिन भीड़ उतनी नहीं थी, जितनी दिखाई गई। अगर वह महाकुंभ में आई होतीं तो उन्हें पता होता कि यहां करोड़ों लोग कैसे जुटे हैं। जया बच्चन को अपना इलाज कराने की जरूरत है। वह बीमार हो गई हैं, इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में हिंदुओं का बड़ी संख्या में नरसंहार हुआ, यति नरसिंहानंद का दावा

महाकुंभ को लेकर क्या बोलीं थी सांसद जया बच्चन

जया बच्चन ने सोमवार को आरोप लगाया था कि महाकुंभ का पानी दूषित है और भगदड़ में मारे गए लोगों के शव नदी में फेंके गए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए बच्चन ने कहा था, अभी पानी सबसे ज़्यादा दूषित कहाँ है? कुंभ में। (भगदड़ में मारे गए लोगों के) शव नदी में फेंके गए हैं, जिसकी वजह से पानी दूषित हो गया है। उन्होंने कहा, असली मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ में आने वाले आम लोगों को कोई ख़ास सुविधा नहीं मिल रही है; उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं है। वे झूठ बोल रहे हैं कि करोड़ों लोग इस जगह पर आए हैं; किसी भी समय इतनी बड़ी संख्या में लोग कैसे उस जगह पर इकट्ठा हो सकते हैं?

ये भी पढ़ें:रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ी गईं PCS महिला अधिकारी, विजिलेंस टीम ने किया गिरफ्तार

इससे पहले परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने जया बच्चन द्वारा महाकुंभ के बारे में की गई टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने संसद में रहते हुए ऐसे सवाल उठाने पर दुख जताया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं है, बल्कि देश से जुड़ा है और उन्होंने इस विशाल उत्सव की प्रशंसा की, जिसने करोड़ों श्रद्धालुओं को एक साथ लाया, जिसमें विदेशी भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के दौरान भारतीय पुलिस के शांत और जान बचाने वाले प्रयासों की भी सराहना की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें