Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsWater Leakage in Town Causes Inconvenience to Locals

चौसाना में टंकी लीकेज से जलभराव, गली-मोहल्ले के ग्रामीणो को समस्या बढी

Shamli News - कस्बे के मोहल्ला जमा मस्जिद के पास पानी की टंकी में लीकेज के कारण गलियों में लगातार पानी बह रहा है। इससे ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कें गीली और कीचड़ से भरी हुई हैं, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
चौसाना में टंकी लीकेज से जलभराव, गली-मोहल्ले के ग्रामीणो को समस्या बढी

कस्बे के मोहल्ला जमा मस्जिद के पास स्थित पानी की टंकी में लीकेज होने के कारण गलियों में लगातार पानी बह रहा है। इस कारण स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी बहते हुए रहने से सड़कें गीली और कीचड़ से भर गई हैं, जिससे लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। इस समस्या को लेकर गांववासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। चौसाना के ग्रामीण शफाकत, रजाक, इमरान, सुफयान, शहजाद, मुजम्मिल, इस्लाम, इखलाक, उमरी, तनवीर, समीर, वकील और कय्यूम समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार पानी बहने से गंदगी बढ़ रही है, जिससे मच्छर और अन्य कीटाणुओं का प्रकोप बढ़ने का खतरा है। इससे संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावना भी बनी हुई है।

सड़कों पर लगातार बह रहे पानी से न केवल स्थानीय लोग प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि राहगीरों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को फिसलन के कारण दुर्घटनाओं का डर बना हुआ है। वहीं, पैदल चलने वालों को भी गंदे पानी और कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।ग्राम सचिव राहुल कुमार ने बताया टंकी लीकेज की जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा, कल ही मिस्त्री बुलाकर टंकी की मरम्मत करवाई जाएगी, ताकि पानी की बर्बादी और ग्रामीणों की परेशानी को खत्म किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें