इंटर के बाद कठिन होगी राजकीय डिग्री कॉलेजों की डगर
Shamli News - जिले में दस हजार से अधिक परीक्षार्थी यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए अभी सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट आना भी बाकी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट का जिले का परीक्षा परिणाम भले ही गतर्ग्ष की अपेक्षा कम रहा हो लेकिन इसके बावजूद राजकीय एवं एडिड कॉलेजों में एडमिशन की डगर कठिन होगी। जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में पास हुए है, जबिक अभी सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट भी आना बाकी है। दूसरी ओर जिले में राजकीय एवं एडिड कॉलेजों की संख्या चार है हालांकि एक कालेज कांधला में बना है लेकिन वह राजकीय स्तर पर अभी चालू नहीं हुआ है। चार सीमित सीटें होने के कारण छात्र छात्राओं को प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में उत्तीर्ण हुए है। जबकि अभी आईसीएसई और सीबीएसई के परीक्षा परिणाम आने बाकी है। इन सबकों को मिलाकर जिले में इंटर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 13 हजार से भी अधिक पहुंचेगी। यह तब है जबकि इस बार यूपी बोर्ड इंटरमीडिट का रिजल्ट गत वर्ष की अपेक्षा कम रहा है। गत वर्ष जिले का इंटर का परीक्षा परिणाम 95.61 प्रतिशत रहा जबकि इस बार इंटर में 87.61 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। परीक्षा परिणाम कम रहने के बावजूद डिग्री कॉलेजों में छात्र छात्रों के एडमिशन की राह आसान नजर नहीं आ रही है। कारण जिले में राजकीय एवं एडिड कॉलेजों की संख्या पांच है। इनमें शामली जनपद मुख्यालय पर दो एडिड राष्ट्रीय किसान महाविद्यालय एवं दूसरा वीवी महाविद्यालय है। इसके अलावा कैराना में एक राजकीय कॉलेज व कांधला में एक राजकीय कन्या महाविद्यालय है। हालांकि एक डिग्री कॉलेज कांधला में बना है लेकिन सरकारी स्तर पर चालू नहीं किया गया है।
किस कॉलेज में किस संकाय की कितनी सीटें
आरके पीजी कॉलेज शामली
संकाय सीटें
बीएससी बायो 160
बीएससी गणित 160
बीकॉम 160
बीएससी कृषि 160
वीवी पीजी कॉलेज शामली
संकाय सीटें
बीए 500
बीकॉम 160
राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला
संकाय सीटें
बीए 260
बीएससी गणित 80
बीएससी बायो 80
बीकॉम 80
विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना
संकाय सीटें
बीए 290
बीकॉम 80
बीएससी गणित 80
बीएससी बायो 80
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।