Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsUttar Pradesh Intermediate Exam Results Challenges Ahead for College Admissions

इंटर के बाद कठिन होगी राजकीय डिग्री कॉलेजों की डगर

Shamli News - जिले में दस हजार से अधिक परीक्षार्थी यूपी बोर्ड में उत्तीर्ण हुए अभी सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट आना भी बाकी

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 12:24 AM
share Share
Follow Us on
इंटर के बाद कठिन होगी राजकीय डिग्री कॉलेजों की डगर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट का जिले का परीक्षा परिणाम भले ही गतर्ग्ष की अपेक्षा कम रहा हो लेकिन इसके बावजूद राजकीय एवं एडिड कॉलेजों में एडमिशन की डगर कठिन होगी। जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में पास हुए है, जबिक अभी सीबीएसई और आईसीएसई का रिजल्ट भी आना बाकी है। दूसरी ओर जिले में राजकीय एवं एडिड कॉलेजों की संख्या चार है हालांकि एक कालेज कांधला में बना है लेकिन वह राजकीय स्तर पर अभी चालू नहीं हुआ है। चार सीमित सीटें होने के कारण छात्र छात्राओं को प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ेगा।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो चुका है। जिले में दस हजार 302 परीक्षार्थी इंटर में उत्तीर्ण हुए है। जबकि अभी आईसीएसई और सीबीएसई के परीक्षा परिणाम आने बाकी है। इन सबकों को मिलाकर जिले में इंटर उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 13 हजार से भी अधिक पहुंचेगी। यह तब है जबकि इस बार यूपी बोर्ड इंटरमीडिट का रिजल्ट गत वर्ष की अपेक्षा कम रहा है। गत वर्ष जिले का इंटर का परीक्षा परिणाम 95.61 प्रतिशत रहा जबकि इस बार इंटर में 87.61 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। परीक्षा परिणाम कम रहने के बावजूद डिग्री कॉलेजों में छात्र छात्रों के एडमिशन की राह आसान नजर नहीं आ रही है। कारण जिले में राजकीय एवं एडिड कॉलेजों की संख्या पांच है। इनमें शामली जनपद मुख्यालय पर दो एडिड राष्ट्रीय किसान महाविद्यालय एवं दूसरा वीवी महाविद्यालय है। इसके अलावा कैराना में एक राजकीय कॉलेज व कांधला में एक राजकीय कन्या महाविद्यालय है। हालांकि एक डिग्री कॉलेज कांधला में बना है लेकिन सरकारी स्तर पर चालू नहीं किया गया है।

किस कॉलेज में किस संकाय की कितनी सीटें

आरके पीजी कॉलेज शामली

संकाय सीटें

बीएससी बायो 160

बीएससी गणित 160

बीकॉम 160

बीएससी कृषि 160

वीवी पीजी कॉलेज शामली

संकाय सीटें

बीए 500

बीकॉम 160

राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला

संकाय सीटें

बीए 260

बीएससी गणित 80

बीएससी बायो 80

बीकॉम 80

विजय सिंह पथिक राजकीय महाविद्यालय कैराना

संकाय सीटें

बीए 290

बीकॉम 80

बीएससी गणित 80

बीएससी बायो 80

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें