होली चाईल्ड स्कूल की वंशिका ने स्कूल किया टॉप
Shamli News - शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। होली चाईल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण अंक प्राप्त किए। वंशिका रानी ने 91 प्रतिशत अंक के साथ हाईस्कूल में सर्वोच्च...

शनिवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बनत स्थित होली चाईल्ड स्कूल के विद्यार्थियों को उत्तीर्ण अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। स्कूल की वंशिका रानी ने 91 प्रतिशत अंक लेकर हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। अरहमुद्दीन ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त द्वितीय व आयुषी चौधरी ने 86.67 प्रतिशत के साथ तृतीय और अवि सैनी ने 85.5 प्रतिशत, दीपा शर्मा ने ने 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा और पांचवा स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विषय वार सर्वाधिक अंक हिंदी में वंशिका रानी 90 प्रतिश, गणित में अक्षी चौधरी ने 96 प्रतिश, सामाजिक विज्ञान में वंशिका रानी ने 92 प्रतिशत, अंग्रेजी में अरहमुद्दीन ने 96 प्रतिशत, विज्ञान में वंशिका रानी ने 96 प्रतिशत तथा कला में अरहमुद्दीन ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा अध्यापक अध्यापिकाओं ने सभी छात्रों को फूलमाला पहनकर तथा गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया। मौके पर प्रबंधक विनोद कुमार, राजीव, पारस संगल, कुमारी रेशु, कपिल कुमार, विक्रांत, मनीष, कुमारी काजल, कुमारी रितु, राहुल सैनी, साहिल, कुमारी साक्षी दीक्षित, समी अहमद, श्रीचंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।