Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsThieves Steal Cash and Jewelry from Agra Surveillance Officer s Home

सर्विलांस प्रभारी के घर चोरों का धावा, लाखों की चोरी

Shamli News - गांव बहावडी में चोरों ने आगरा सर्विलांस प्रभारी अंकुर मलिक के मकान में सेंध लगाकर हजारों की नकदी और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। घटना के समय परिवार ऊपरी कमरे में सो रहा था। सुबह 4 बजे चोरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
सर्विलांस प्रभारी के घर चोरों का धावा, लाखों की चोरी

शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बहावडी में चोरों ने आगरा सर्विलांस प्रभारी के मकान में सेंध लगाकर हजारों की नकदी, लाखों के सोने चांदी के जेवरात व रायफल की मैगजीन चोरी कर ली। घटना के समय संयुक्त परिवार गर्मी के चलते मकान के ऊपरी कमरे में सोया हुआ था। पुलिसकर्मी के यहां हुई चोरी की वारदार से कोतवाली पुलिस में हडकंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। जनपद आगरा में सर्विलासं प्रभारी के पद पर तैनात अंकुर मलिक का संयुक्त परिवार गांव बहावडी में रहता है। गुरूवार की देर शाम पिता कृष्णपाल व चाचा रिशीपाल गांव में स्थित घेर में सोने के लिए चले गए, जबकि एक चाचा रविन्द्र अपने परिवार के साथ हरिद्वार गया हुआ था। पत्नी भावना, मां मंजू के साथ मकान के ऊपरी कमरे में सो रही थी। रात्रि करीब 12 बजे बिजली के चलते जाने पर सभी लोग इंवर्टर फेल होने के डर से एक ही कमरे में सो गए थे, जबकि दूसरी कमरे खाली थे। जब सवेरे 4 बजे पत्नी भावना जागी तो कमरे में रखी अलमारी के ताले टूटे देख उसके होश उड गए। चोरों ने अलमारी के ताले तोडकर पांच तोला सोने के जेवरात, 40 तोला चांदी के जेवरात, घडी, एक रायफल की मैगजीन व 65 हजार की नकदी चोरी कर ली थी। यही नही चोरों ने नीचे मकान के मैन गेट के बराबर में बैठक की भी तलाशी ली थी और दरवाजा खोलकर फरार हो गए। चोरी की घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मी के मकान में हुई चोरी की घटना से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मुआएना किया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी जांचा गया, लेकिन सभी कैमरे खराब थे। पुलिस ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। चोरी की घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें