थाना समाधान दिवस में पहुंची दो शिकायत
Shamli News - थानाभवन थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस में नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। दो शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें खेत की डोल और जमीन पर कब्जे से संबंधित थे। संबंधित...

थानाभवन थाना परिसर में शासन के आदेश पर आयोजित थाना समाधान दिवस में नायब तहसीलदार ने समाधान दिवस में पहुंचने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के आदेश दिए। थाना भवन थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस पर नायब तहसीलदार रविंद्र कुमार की अध्यक्षता मे थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल दो फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायतो में खेत की डोल, जमीन, चकरोड़ पर कब्जे से सम्बंधित शिकायतें आयी है। जिनमे शिकायत निस्तारण हेतू सम्बंधित लेखपाल को देकर तुरंत निस्तारण के निर्देश दिए गए है। समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत अपराध निरीक्षक सुबोध कुमार यादव सी देवेंद्र शर्मा ऐसा ही देवेंद्र तेवतिया की टीम कानून को शैलेंद्र सिंह लेखपाल भूपेंद्र अंकुर विशु सहित थाना पुलिस, लेखपाल व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।