Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsTeachers Protest Against New Pension Scheme NPS and UPS in District

सरकारी कर्मचारियों ने किया नई पेंशन स्कीम का विरोध

Shamli News - ऑल टीचर्स इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन ने मंगलवार को सरकारी दफ्तरों में नई पेंशन स्कीम एनपीएस और यूपीएस का विरोध किया। कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की और कहा कि नई पेंशन स्कीम गुमराह...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 29 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
सरकारी कर्मचारियों ने किया नई पेंशन स्कीम का विरोध

ऑल टीचर्स इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जिले के सभी सरकारी दफ्तरों में नई पेंशन स्कीम एनपीएस व यूपीएस का विरोध किया। मंगलवार को अटेवा के जिला संयोजक नवनीत गहमरी की अध्यक्षता में सरकारी कर्मचारियों ने पेंशन स्कीम का विरोध किया। मांग की कि सरकार तत्काल पुरानी पेंशन बहाल करे। कहा कि सरकार नई पेंशन स्कीम जो शेयर आधारित है ये गुमराह करने का काम कर रही है। कहा कि सरकार कर्मचारियों में फूड डालने के यूपीएस लाई है। जो सरकारी कर्मचारियों को स्वीकार नही है। कर्मचारी पेंशन के लिए वेतन से दस प्रतिशत कटौती जबरदस्ती करीने का विरोध कर रहे है। चिकित्सा विभाग से संजीव शर्मा ने कहा कि जब एक देश, एक चुनाव की बात हो सकती है तो एक देश में एक पेंशन क्या नही हो सकती है। इस अवसर पर प्रताप सिंह, चंद्र कुमार, अमृता चौधरी, शुभि गोयल, रीना, अरूण सैनी, अनुराग प्रकाश, सुरेन्द्र पांडे, धर्म सिंह, संजीव कुमार, राजीव वर्मा, मनीष मित्रा, मंजीत कुमार, विकास वर्मा, रमेश चंद्र, नितिन पंवार, रोहित मलिक, विनोद आर्य आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें