Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsSocial Unrest in Manakpur Board Vandalism Sparks Protests by Bhim Army

मंदिर के बाहर लगा बोर्ड उखाडने पर हंगामा, मुकदमा दर्ज

Shamli News - गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर में देर रात संत शिरोमणि रविदास मंदिर के सामने लगे बोर्ड को असामाजिक तत्वों ने ट्रेक्टर से उखाड़ दिया। इस घटना से रोष फैल गया और भीम आर्मी तथा बसपा के...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 24 Feb 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
मंदिर के बाहर लगा बोर्ड उखाडने पर हंगामा, मुकदमा दर्ज

गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर में देर रात्रि ऊन रोड स्थित संत शिरोमणि रविदास मंदिर के सामने लगे बोर्ड को असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेक्टर लगाकर उखाड फेंक दिए जाने से हंगामा खडा हो गया। भीम आर्मी सहित बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने गढीपुख्ता थाने का घेराव करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गत शनिवार देर रात्रि गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव मानकपुर के ऊन रोड स्थित संत रविदास महारात मंदिर के सामने लगे बोर्ड को तीन अज्ञात युवकों ने ट्रेक्टर से उखाडकर भनेडा उददा नहर में फेक दिया। सवेरे होने से लोगों को मामले की जानकारी हुई तो उनमें रोष फैल गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में उक्त तीन युवक कैद हुए है। जिसके बाद भीम आर्मी के जिला प्रभारी प्रभाज अनुज भारतीय सहित दर्जनों कार्यकर्ता गढीपुख्ता थाने पहुंचे और आरोपियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उन्होने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उक्त बोर्ड पर संत शिरोमणि रविदास महाराज व डा. अम्बेडकर की तस्वीर लगी थी। जिससे महापुरूषों का अपमान किया गया है। ऐसे उपद्रवियों पर राष्ट्र द्रोह मे मुकदमा दर्ज होना चाहिए और कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। गढीपुख्ता पुलिस ने प्रभात कुमार पुत्र महेन्द्र निवासी दभेडी की तहरीर पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

23एसएमएल11-शामली जिले के गढीपुख्ता थाने का घेराव करते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें