Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsRLD Leader Jayant Chaudhary Welcomed by Workers at Ashraf Ali Khan s Historic Fort Residence

केन्द्र सरकार किसानो के हितों के प्रति प्रतिबद्ध: जयन्त चौधरी

Shamli News - थानाभवन के रालोद विधायक अशरफ अली खान के किला स्थित आवास पर रालोद प्रमुख जयन्त चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया। जयन्त ने विवाद पर कुछ नहीं कहा लेकिन किसान हित में सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीFri, 7 Feb 2025 12:58 AM
share Share
Follow Us on
केन्द्र सरकार किसानो के हितों के प्रति प्रतिबद्ध: जयन्त चौधरी

थानाभवन से रालोद विधायक अशरफ अली खान के किला स्थित आवास पर कार्यकर्ताओं ने रालोद सुप्रीमो एवं केंद्रीय राज्य जयन्त चौधरी का जोरदार स्वागत किया। किला विवाद के बीच रालोद प्रमुख का विधायक के किला आवास पर आगमन को लेकर तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए उक्त विवाद पर कुछ नहीं बोले जयन्त । अपना पुराना राजनीतिक घर बताकर पारिवारिक सम्बन्धों का हवाला दिया। इस दौरान किसानो के हित मे सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया। रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली का पुस्तैनी किला स्थित आवास कई माह से सुर्खियों में बना है वजह इस किले का जलालाबाद के इतिहास मे मनहार खेड़ा दुर्ग होना है इस दुर्ग को इतिहास के आधार पर कुछ हिन्दु संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा मनहार दुर्ग समिति बनाकर एतिहासिक धरोहर के संरक्षण के आधार पर इसे पुरातत्व विभाग को सौंपे जाने की मांग की जा रही है जिसे लेकर समिति आंदोलनरत है। समिति के दावे करे विधायक द्वारा खारिज करते हुए अपने पूर्वजो की पुस्तैनी सम्पत्ति बताई है। जिस पर वह वर्षो से काबिज है । इसी विवाद के बीच रालोद प्रमुख का एकाएक विधायक अशरफ अली के किला आवास पर गुरूवार को आगमन हुआ तो कई तरह के कयास लगाये गये कि उक्त विषय पर शायद जयन्त कुछ बोलेंगे परन्तु इन अटकलों पर रालोद प्रमुख द्वारा विराम लगाते हुए उक्त मामले पर कुछ नहीं बोला विधायक के परिवार से उनके दादा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के समय से पारिवारिक रिश्ते एवं राजनीतिक रूप से भी प्रगाढ़ संबंध होने की बात कही। इस दौरान जलालाबाद किले में पहुंचने पर बड़ी संख्या में रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। भाजपा सरकार के साथ उनके गठबंधन को किसान हित मे बताते हुए कहा कि सरकार किसान हित में प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही हैं, किसानों की पार्टी के तौर पर उनकी भूमिका सरकार में अहम हो जाती है इसलिए वो तमाम प्रयास उनके द्धारा किये जा रहे है जिससे किसान मजबूत हो।

इस अवसर पर शाहजमां खान, धीर सिंह चौधरी, नईम मलिक, विक्रांत निर्वाल, ऋषिराज राझड़, मिथलेश पाल विधायक मीरापुर, प्रसन्न चौधरी विधायक सदर, राजपाल बालियान, कलिंदर मलिक किसान यूनियन, वाजिद प्रमुख, हाजी तसव्वुर, राव वारिस पूर्व विधायक, अनिल कुमार मंत्री कैबिनेट मंत्री, अय्यूब हसन, वेदपाल गहलोत, अनवार चौधरी विश्व प्रताप, चौ. मुस्तकीम हसन, अजीत प्रधान, राव ताबे करीम, राव जमशेद थानाभवन, विक्रांत ज्वाला आदि राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें