Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsReview Meeting on Welfare Schemes for Backward Classes and Disabled by Minister Narendra Kashyap

राज्यमंत्री ने ली मंडल प जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक

Shamli News - राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने सहारनपुर मंडल के अधिकारियों के साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की। उपनिदेशक एमपी सिंह ने छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
राज्यमंत्री ने ली मंडल प जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक

राज्यमंत्री नरेन्द्र कश्यप ने शनिवार को अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान थानाभवन गेस्ट हाउस में सहारनपुर मंडल के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के मंडलीय, जनपदीय विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिछडा वर्ग कल्याण दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के उपनिदेशक एमपी सिंह द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं यथा-पिछडी जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति एवं पिछड़ी जाति शादी अनुदान, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान आदि की जानकारी दी। उन्होने पिछड़ा वर्ग कल्याण की योजना- पिछडी जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक वर्ग को छोडकर) पिछडी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (अल्पसंख्यक वर्ग को छोडकर) पिछडी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (अल्पसंख्यक वर्ग को छोडकर) पिछडी जाति शादी अनुदान योजना, कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजना के क्रियावन की जानकारी दी गई। समीक्षा बैठक कर राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि वह विभागीय योजनाओं का व्यापक प्रचार- प्रसार करने के साथ ही योजनाओं का लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों को पंहुचाना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कतई ना बरती जाये। बैठक में समाजसेवी कुशांक चौहान, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान,ज़िला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शिवेंद्र,ज़िला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सहारनपुर दीपिका आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें