Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsProtests Erupt in India Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी के विरोध मे एसडीपिआई ने निकाला केंडल मार्च

Shamli News - पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के तहत कैंडल मार्च निकाला गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने सरकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 26 April 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी के विरोध मे एसडीपिआई ने निकाला केंडल मार्च

पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले के विरोध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के तत्वावधान में पार्टी विधानसभा कोषाध्यक्ष मोहम्मद खालिद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाना भवन मुख्य बाजार चौक में मोमबत्ती लगाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर के नागरिक हृदय विदारक घटना से आहत है। थाना भवन क्षेत्र में भी घटना को लेकर खासा गुस्सा दिखाई दिया। गुरुवार की देर रात सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में पार्टी के विधानसभा कोषाध्यक्ष मोहम्मद खालिद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक कैंडल मार्च निकाला। नगर के मुख्य बाजार चौक सब्जी मंडी में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी झंडा स्थल पर पहुंचकर मोमबत्ती लगाकर पहलगाम में मृतक पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस दौरान सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इंडिया के विधानसभा अध्यक्ष मौसम अली ने कहा कि पहलगाम में हुई घटना का में कड़ी निंदा करते हैं। यह आतंकी हमला देश की अखंडता, एकता, सुरक्षा व शांति व्यवस्था पर बड़ी चोट है। जो किसी भी हाल में बर्दाश्त होने काबिल नहीं है हम इस घटना की मजम्मत करते हैं तथा सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए तथा आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचने के लिए देश की सरकार से मांग की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष मौसम अली, ग्राम अध्यक्ष सलमान हसनपुर लुहारी, चौधरी आफताब, जुनैद भाई प्रत्याशी जिला पंचायत केडी, हाफिज अजमल फरियाद ब्रांच अध्यक्ष भैसनी इस्लामपुर, विधानसभाकोषाध्यक्ष मोहम्मद खालिद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें