Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPolice Arrest Notorious Criminals Involved in Robbery and Tractor Theft

शराब सेल्समैन से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, नकदी बरामद

Shamli News - कांधला और बाबरी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में एक शातिर अपराधी और दो चोरों को गिरफ्तार किया है। लूट में 6500 रुपये, एक अवैध तमंचा और चोरी किया गया ट्रॉला बरामद किया गया। शराब सैल्समैन से लूट और ट्रॉला...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 28 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
शराब सेल्समैन से लूट करने वाला बदमाश गिरफ्तार, नकदी बरामद

कांधला व बाबरी पुलिस ने एसओजी व सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शराब सैल्समैन से लूटपाट करने वाले एक शातिर अपराधी व बाबरी क्षेत्र के गांव कैडी से ट्रोला चोरी करने के मामले में वांछित चल रहे दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। जिनके पास से लूटी गई 6500 रूपये की नकदी, एक देशी तमंचा, जिंदा कारतूस व चोरी किया गया ट्रोला बरामद किया गया है। रविवार को पुलिस लाईन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक रामसवेक गौतम ने बताया कि 17 अप्रैल को गांव लिसाढ निवासी सैल्समैन गुलवीर सिंह उर्फ रोमी मलिक कांधला से ठेका बंद कर गांव जा रहा था। तभी बीच रास्ते में गांव अटटा के निकट रेलवे फाटक के पास 46 हजार रूपये की नकदी लूट ली थी। घटना के अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया था। कांधला पुलिस ने इस मामले में सर्विलांस व एसओजी टीम के मदद से घटना में शामिल एक शातिर अभियुक्त अनिकेत उर्फ अन्नी निवासी गांव डुंगर थाना फुगाना को चैकिंग के दौरान फतेहपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से लूटी गई 6500 रूपये की नकदी, एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ करने पर पकडे गए अनिकेत ने बताया कि शराब सैल्समैन के साथ उधार शराब न देने पर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने अपने साथी चांदबीर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरी घटना 24 अप्रैल को गांव कैडी में हुई। जिसमें अजय कुमार के ट्रोला को चोरी कर लिया था। इस मामले में बाबरी पुलिस ने ट्राला बरामद करते हुए दो शातिर चोरों अनस, मनव्वर निवासीगण गांव सोंता रसूलपुर थानाभवन को गिरफ्तार कर लिया। जबकि अभियुक्तों के दो अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। पकडे गए चोरों के पास से घटना में प्रयोग किया गया आयशर ट्रेक्टर व दो अवैध चाकू भी बरामद किए है। पुलिस ने पकडे गए चोरों को जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें