Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPeace Committee Meeting Held for Shivratri and Holi - Strict Action Against Disturbances

त्योहारो को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने की शांति समिति की बैठक

Shamli News - कोतवाली प्रांगण में शिवरात्रि और होली के त्योहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने त्योहारों को शांति से मनाने की अपील की और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
त्योहारो को लेकर प्रभारी निरीक्षक ने की शांति समिति की बैठक

कोतवाली प्रांगण में आने वाले शिवरात्रि तथा होली को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने त्योहार को शांति पूर्वक मानने की अपील की। किसी भी तरह का हुड़दंग, दंगा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। शनिवार को कोतवाली प्रांगण में आयोजित शांति समिति की बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा की आने वाली शिवरात्रि तथा होली के त्योहारों में किसी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नही किया जाएगा। हुड़दंग करने वालो के खिलाफ पुलिस की ओर से सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने दोनो समुदाय के लोगो से कहा कि आप सम्मानित तथा जिम्मेदार लोगों का दायित्व बनता है की ऐसे लोगो की जानकारी पुलिस को दें जो त्यौहार में विघ्न डालने की मंशा रखते हों,जिस पर समय रहते पुलिस उनके खिलाफ कार्यवाही कर सके। मंदिरों तथा मस्जिदों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नौशाद ठेकेदार, व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद संगल, इरशाद, अय्यूब, शेर सिंह, मुकीम, आलमगीर सभासद, नदीम खान, महबूब अली, असलम मालिक सहित कस्बा व क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें