Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPassenger Train Brake Failure at Elam Station Causes 5-Hour Disruption on Saharanpur-Delhi Route

पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक जाम,पांच घंटे बंद रहा सहारनपुर दिल्ली रेलवे ट्रेक

Shamli News - एलम रेलवे स्टेशन पर सुबह पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक जाम होने से पांच घंटे तक सहारनपुर-दिल्ली रेल मार्ग बाधित रहा। प्रशासन ने यात्रियों को रोडवेज बसों से भेजा। हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को शामली...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 15 Feb 2025 01:17 AM
share Share
Follow Us on
पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक जाम,पांच घंटे बंद रहा सहारनपुर दिल्ली रेलवे ट्रेक

एलम रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब नौ बजे जैसे ही पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो उसके ब्रेक जाम हो गए। रेलवे इंजीनियरों की टीम पहुची लेकिन ट्रेन को नहीं चला सके और भी अधिकारी पहुचे। इसके बाद तीन बजे ट्रेन को चालू किया जा सका। इसके चले पांच घंटे सहारनपुर दिल्ली रेल मार्ग पांच घंटे बंद रहा। इस कारण एक हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को दिल्ली न भेजकर वापस कर दिया गया, जबकि तीन ट्रेनों को कांधला एवं बडौत से वापस किया गया। इसके चलते यात्री हलकान रहे। शुक्रवार की सुबह ट्रेन जनपद सहारनपुर से दिल्ली के लिए चली थी। कांधला रेलवे स्टेशन चलने के बाद कस्बा एलम रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज है। ट्रेन करीब साढ़े नौ बजे प्लैटफॉर्म पर पहुंची। ठहराव के बाद लोको पायलट ने ट्रेन चलाने का प्रयास किया, पर ट्रेन नहीं चली। पता चला कि गार्ड कोच के ब्रेक जाम होने के कारण ट्रेन नहीं चल पा रही है। पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक एग्जाम होने के बाद ट्रेन घंटे पटरी पर ही खड़ी रही। इस पर स्टेशन मास्टर, पॉइंट्मैन और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच पड़ताल शुरू की। रेलवे कर्मचारियों के द्वारा ब्रेक को ठीक करने का प्रयास किया गया। उधर, ट्रेन न चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यात्री ट्रेन से उतर कर प्लैटफॉर्म पर घूमने लगे। गाड़ी संख्या 64026...ब्रेक जाम के कारण इस रूट की आधा दर्जन ट्रैन हुए बाधित...दिल्ली से आई इंजीनियरो की टीम ट्रैन को सही करने में जुटी है। यात्री ट्रेन से उतरकर अपने गंतव्य तक जाने के लिए अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ा। पैसेंजर ट्रेन के ब्रेक जाम होने के कारण उक्त रूट पर चलने वाली 6 से अधिक ट्रेन भी बाधित हुई है। दिल्ली निवासी यात्री दिनेश, खेकड़ा निवासी सुंदर, लोनी निवासी रहबर आदि लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10:00 बजे से ट्रेन खराब है वह भूखे प्यासे रेलवे स्टेशन पर हैं उनके घर पहुंचने की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है ।

दो बजे रोडवेज से रवाना किए गए यात्री

जब यात्री परेशान हो गए तो प्रशासन ने दो बजे रोडवेज बस को लगवाया। यात्राओं के पास टिकट है उन्हें उनके निज स्थान तक पहुंचाने के लिए रोडवेज बसों को लगाया गया है। जबिक अधिकांश यात्री पैदल ही निकल गए।

हरिद्वार दिल्ली ट्रेन को शामली से रवाना किया गया

इस दौरान हरिद्वार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन शामली में करीब 11 बजे पहुंची। आगे ट्रेक जाम होने के कारण ट्रेन को शामली में ही रोक लिया गया । इसे दिल्ली न भेजकर शामली से ही वापस कर दिया गया। इसके चलते दिल्ली जाने वाले यात्रियों को शामली ही उतरना पडा जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पडा। यात्री रेलवे स्टेशन से रिक्शा व बस स्टेंड तक पैदल ही पहुचें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें