Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsNSS Camp at VV PG College Fire Academy Training and Poster Competition on Water Conservation

एनएसएस शिविर में आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

Shamli News - शहर के वीवी पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन अग्निशामक प्रशिक्षण और जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शौर्य फायर अकादमी की टीम ने स्वयंसेवकों को आपदा प्रबंधन और हेल्पलाइन...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
एनएसएस शिविर में आपदा प्रबंधन का दिया प्रशिक्षण

शहर के वीवी पीजी कॉलेज में एनएसएस शिविर के तीसरे दिन शनिवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्वयंसेवको को मार्गदर्शन देने हेतु शौर्य फायर अकादमी की टीम ने उन्हें आपदा प्रबंधन और अग्निशमन विभाग के कार्यक्षेत्र के बारे मे बताया। उन्हें 102, 112, 1098 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। अकादमी के अंकित गुप्ता ने बच्चो को प्रोत्साहित किया तथा अपनी टीम का डेमो दिखाया और स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया। कहा कि अपने साथ-साथ कैसे दूसरों और वृद्धजनो की जान को भी बचाना आना चाहिए। बच्चो ने अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए कई सारे सवाल भी पूछे। टू हैंड सीट, थ्री हैंड सीट, फाएरमैन लिफ्ट आदि सिखाये गये। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एक पोस्टर कंपटीशन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण पर रंगारंग पोस्टर बनाएं। बच्चों ने सूक्ष्म जलपान भी कार्यक्रम के दौरान ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें