Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMunicipality Initiates Property Tax Survey and Develops Mobile App for Online Payments

गृह और जल कर के लिए सर्वे में जुटी पालिका

Shamli News - कैराना नगरपालिका ने गृह कर और जल कर बढ़ाने के लिए भवनों का सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। प्रमुख सचिव द्वारा दिए गए नोटिस के बाद, 28 वार्डों में सर्वे का कार्य 1 अप्रैल 2025 तक पूरा किया जाएगा। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSat, 22 Feb 2025 12:21 AM
share Share
Follow Us on
गृह और जल कर के लिए सर्वे में जुटी पालिका

कैराना। प्रमुख सचिव द्वारा अधिशासी अधिकारी को नोटिस भेजे जाने के बाद नगरपालिका ने गृह कर व जल कर बढाने के लिए भवनों के सर्वे का कार्य शुरू करा दिया है। इसके अलावा मोबाइल ऐप बनवाने की तैयारी भी चल रही है। ऐप के संचालित होने के बाद घर बैठे ही टैक्स जमा कर सकेंगे। नगरपालिका द्वारा 2006 में भवनों पर गृह व जल कर के लिए सर्वे कराया गया था, लेकिन इसके बाद सर्वे नहीं हुआ था। 20 दिसंबर 2024 को प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश अमृत अभिजात द्वारा नगरपालिका के ईओ को नोटिस भेजते हुए सर्वे का कार्य कराने के आदेश दिए थे। कर अधीक्षक शाकिर हुसैन ने बताया कि तीन वार्डों 26, 27 व 28 का सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। 7 टीमें वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4, 5, 7 व 8 सर्वे का कार्य कर रही है। कर निर्धारण के लिए सर्वे का आधार मकान के आगे सड़क की चौडाई व मकान में लिंटर सीसी का अथवा ईंटों को बना है या मकान कच्चा है। इसके अलावा मकान कितने साल पुराना है, इसको भी ध्यान में रखा जा रहा है। एक अप्रैल 2025 तक सभी 28 वार्डों के सर्वे का कार्य पूरा कराने के साथ ही कर का निर्धारण कर दिया जाएगा। नगरपालिका गृह व जल कर आनलाइन जमा कराने के लिए मोबाइल ऐप बनवाने की तैयारी कर रही है। ऐप में नगरपालिका सभी मकान व प्रतिष्ठानों की जानकारी सेव करेगी। इसके बाद किसी भी मकान का मालिक अपने मोबाइल पर ऐप खोलकर उसमें अपना मोबाइल नंबर अथवा मकान नंबर या अपना नाम भरेगा। इसके बाद ऐप के माध्यम से कर की सारी जानकारी मिलने के साथ ही आनलाइन जमा किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें