Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsMunicipal Workers Protest Against Chairman s Insulting Behavior Strike Continues

अभद्रता के विरोध में सफाईकर्मियों की हड़ताल, पसरी गंदगी

Shamli News - पालिका के सफाईकर्मियों ने चेयरमैन के जातिसूचक शब्दों से अपमानित होने के खिलाफ हड़ताल की। उन्होंने चेयरमैन के माफी नहीं मांगने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने धरना दिया और कोतवाली में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
अभद्रता के विरोध में सफाईकर्मियों की हड़ताल, पसरी गंदगी

अभद्रता और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के विरोध में पालिका चेयरमैन के खिलाफ सफाईकर्मी भड़क गए। उन्होंने हड़ताल की और चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाए। कर्मचारियों ने पालिका में धरना भी दिया। साथ ही, चेयरमैन के माफी नहीं मांगने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी गई है। शुक्रवार को नगरपालिका के कर्मचारियों ने हंगामा किया था। उन्होंने कोतवाली में पहुंचकर चेयरमैन के खिलाफ तहरीर दी थी। आरोप था कि चेयरमैन ने अपने आवास पर बुलाकर सफाईकर्मी और उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार पाहिवाल के साथ अभद्रता की। उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर भाग जाने को कहा गया। उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी थी। शनिवार को कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी, जिसके चलते तमाम मोहल्लों और बाजारों में गंदगी के ढेर लग गए। सुबह करीब 11 बजे कर्मचारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। चौक बाजार से चेयरमैन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कोतवाली में पहुंचे। जहां संघ के अध्यक्ष दीपक पाहिवाल के साथ दस कर्मचारियों से एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, ईओ समीर कुमार कश्यप व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत से वार्ता की। हालांकि, मौके पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला। इसके बाद कर्मचारी फिर से पालिका कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने धरना-प्रदर्शन किया। संघ के शाखा अध्यक्ष ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने शाम तक समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया है। उनकी मांग है कि चेयरमैन माफी मांगे। यदि ऐसा नहीं करते हैं, तो हड़ताल जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें