Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsIndia vs Pakistan Cricket Match Indian Fans Celebrate with Fireworks

भारत की पाकिस्तान पर जीत पर हुई जमकर आतिशबाजी

Shamli News - रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच में भारतीय दर्शकों का उत्साह देखने को मिला। पाकिस्तान की टीम 241 रनों पर ऑल आउट हुई, जिसके बाद भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की। इस जीत पर दर्शकों ने हर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 24 Feb 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
भारत की पाकिस्तान पर जीत पर हुई जमकर आतिशबाजी

रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारत की पाक पर जीत पर दर्शकों की खुशी का आलम यह था कि पाकिस्तान के हर विकेट गिरने पर आतिशबाजी की गई। रविवार को आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए भारत पाकिस्तान की क्रिकेट टीम आमने सामने रही। भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर हर कोई उत्साहित था और दोपहर में जैसे ही क्रिकेट मैच शुरू हुआ तो हर कोई टीवी के सहारे बैठ गया। क्रिकेट मैच के दौरान भारतीय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हर कोई अपनी जगह से चिपका हुआ था और टीवी पर मैच के हर पल को फॉलो कर रहा था। भारतीय दर्शकों की खुशी का आलम यह था कि पाकिस्तान के हर विकेट गिरने पर आतिशबाजी की गई। रविवार को भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा और क्रिकेट प्रेमी टीवी के सहारे बैठे रहे। बाजार में अधिकतर दुकाने बंद रही।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम 241 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसके बाद भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की। भारत ने छह विकेट से मैच जीत लिया। इसके चलते शहर के बडा बाजार, नेहरू मार्किट, मिल रोड, कबाडी बाजार, बडा बाजार में जमकर आतिशबाजी हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें