कांधला में भी पटाखा विस्फोट के दौरान जा चुकी कई जानें
Shamli News - कांधला में अवैध पटाका फैक्ट्री में लापरवाही के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है। बावजूद इसके, पटाखा निर्माताओं ने सबक नहीं लिया और अवैध कारोबार जारी है। कई बार विस्फोट की घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई...

कांधला। नगर में संचालित अवैध पटाका फैक्ट्री में लापरवाही के चलते एक दर्जन से भी अधिक निर्दोष लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। घटनाओं के बाद भी पटाखा निर्माता घटनाओं से सबक लेने को तैयार नहीं है। जिसके चलते प्रशासन की नाक चले पटाखों का अवैध कारोबार पूरी तरह से अभी भी फल फूल रहा है। कांधला क्षेत्र में विभिन्न वर्षो में पटाखा फैक्ट्री विस्फोट की घटनाएं सामने आ जाने से रूप पूरी तरह से कॉप जाती है। बता दे कि कांधला क्षेत्र वर्ष 1984 में शामली रोड स्थित आशुदीन की फैक्ट्री में आग लगी थी। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। कांधला में वर्ष 2006 में मोहल्ला रायजादगान में पटाखे बनाए जा रहे थे। एक महिला के धूम्रपान करने के कारण पटाखों में आग लग गई थी। तब सात लोगों की मौत हुई थी। 1 फरवरी 2020 को दिल्ली नेशनल हाईवे मार्ग स्थित पटाखा फैक्ट्री में बारूद तैयार करते समय विस्फोट हो जाने से पटाखा फैक्ट्री संचालक इंतजार सहित पांच लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में पटाखा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट के दौरान समय-समय पर मजदूरी करने वाले लोगों की जान चली गई। लेकिन उसके बाद भी पटाखों का अवैध कारोबार क्षेत्र में पूरी तरह से फलता फूलता रहा। 22 अक्टूबर को 2024 को मुस्तफा फाजलपुर मार्ग के निकट तैयार पटाखे में विस्फोट हो जाने से भयंकर आग लग गई। हालांकि पटाखे में विस्फोट के दौरान किसी भी व्यक्ति की जान वालों को नुकसान नहीं हुआ। इसके कुछ माह बाद सलेमपुर मार्ग पर स्थित पटाका फैक्ट्री में संदिग्ध स्थिति में आग लग जाने से लाखों के पटाखे जलकर राख हो गए थे। जबकि विस्फोट के दौरान आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से दहल गया था। प्रशासन के टीम ने सभी घटनाओं में औपचारिक रूप से कार्रवाई की। जिसके चलते फिर से कांधला में पटाखों का कारोबार बदस्तूर जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।