थाना भवन में निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन
Shamli News - थाना भवन के इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल में टीम हिन्दू मुस्लिम एकता द्वारा निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 190 रोगियों की जांच की गई और 15 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित...

थाना भवन के मोहल्ला शाहविलायत ईदगाह मे स्थित इस्लामिया जूनियर हाई स्कूल में टीम हिन्दू मुस्लिम एकता व समर्पण सेवा ट्रस्ट की ओर से निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। टीम हिन्दू मुस्लिम एकता के द्वारा ये 06 वां निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर था ।शिविर में 190 रोगियों का निशुल्क जांच की गई व 15 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। शिविर का उदघाटन इंचार्च दरोगा शहज़ाद अली ने किया। टीम हिन्दू मुस्लिम एकता ने बताया कि सफेद मोतिया बिंद या काला मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में होगा । वहां पर निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। 01 मई को बस थाना भवन से देहरादून मरीजों को लेकर जायेगी। इस मौके पर कैम्प में राष्ट्रीय प्रवक्ता इमरान राजा, अध्यक्ष अंकित गौतम जी, राव तकी असलम, अज़हर अफजाल बुटराडा, वाजिद अली, चौधरी इसरान अली, अम्मार दिल्ली, असगर अली जोगी, सरवर अली, डॉक्टर इनाम अली, डॉक्टर इरफान, अंसार अली, शादाब चौधरी, दिलदार उस्मानी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।