Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFree Admission for Underprivileged Kids in Private Schools through Online Lottery Process

आरटीई के तृतीय चरण में 450 बच्चों को निजी स्कूलों में मिला प्रवेश

Shamli News - सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा निर्देशों के अनुसार, आरटीई के तृतीय चरण में अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन लॉटरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 25 Feb 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
आरटीई के तृतीय चरण में 450 बच्चों को निजी स्कूलों में मिला प्रवेश

सोमवार को महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में तृतीय चरण में आरटीई के अंतर्गत अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बच्चों का गैर सहायता प्राप्त निजी विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश हेतु ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के द्वारा विद्यालय आवंटित किए गये। जनपद में 19 फरवरी तक प्राप्त 884 ऑनलाइन आवेदनों के सत्यापन का कार्य खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर से 23 फरवरी तक पूर्ण किया गया। कुल प्राप्त 884 आवेदनों में से 495 आवेदन सही पाये गये थे। जिन्हें लॉटरी हेतु सत्यापित किया गया। जिनमें से 450 बच्चों को ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से प्रवेश हेतु विद्यालय आवंटित हुए। 45 बच्चों को उनके द्वारा दिये गये विकल्प के विद्यालयों में सीटे भर जाने के कारण विद्यालय आवंटन नही हुआ। चतुर्थ चरण की लॉटरी हेतु ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से 19 मार्च के बीच लिये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें