Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFour Injured in Multiple Road Accidents Involving Bikers

सड़क हादसों में महिला समेत चार घायल, तीन रेफर

Shamli News - अलग-अलग सड़क हादसों में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से तीन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। किसान इस्तकार की बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 25 Feb 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में महिला समेत चार घायल, तीन रेफर

अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव मोहम्मदपुर राई निवासी किसान इस्तकार सोमवार सुबह करीब साढे चार बजे बाइक पर मटर का बोरा लेकर कांधला सब्जी मंडी में बेचने जा रहा था। कांधला रोड पर गांव आल्दी के पास विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और इस्तकार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे सिर व टांग में गंभीर चोट के कारण रेफर कर दिया गया। सोमवार दोपहर करीब एक बजे कांधला क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी साहिबा अपनी ननद के यहां बाइकनुमा रेहड़े में सवार होकर आ रही थी। आल्दी के निकट रेहड़ा पलट गया, जिसमें साहिबा गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर, बागपत जिले के थाना छपरौली के गांव टांडा निवासी 25 वर्षीय यूसुफ व अरशद बाइक द्वारा कैराना से घरेलू सामान खरीदने के लिए आ रहे थे। तभी तितरवाड़ा रोड पर बुच्चाखेडी के निकट अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें वह दोनों घायल हो गए। सूचना पर 108 एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से घायल यूसुफ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें