भडी कोरियान के जंगल से साठ हजार कीमत की दो मोटर चोरी की,किसानों मे रोष
Shamli News - भडी कोरियान में दो किसानों की ट्यूबवैल से बदमाशों ने मोटर चोरी कर ली। पीड़ित ने डायल 112 को सूचना दी और पुलिस को लिखित शिकायत की। चोरों ने पहले भी कई बार खेतों से चोरी की घटनाएँ की हैं, लेकिन पुलिस ने...

भडी कोरियान मे बीतीरात दो किसानों की टयूबवैल से बदमाशों ने हजारांे की कीमत की मोटर को चोरी कर लिया। बताते है कि पीडित किसान रोजाना की भांति सुबह के समय ख्ेात पहुॅचा तो मोटर चोरी का पता लगा। जिसके बाद पीडित ने डायल 112 को सूचना देकर चौंसाना पुलिस को लिखित शिकायत की और मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। चौसाना चौकी क्षैत्र मे किसानों के खेतो से बदमाश धडल्ले से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है लेकिन बदमाशों पर लगाम नही लग रही। मंगलवार की देररात्रि यमुना किनारे बसंे गांव भडी कोरियान मे ताज अली व जब्बार के खेत से बदमाशों ने करीब साठ हजार कीमत की दो मोटरों को चोरी कर लिया।
पीडित ने बताया कि पूर्व मे भी कई बार चोरी की घटनाये हो चुकी है। पीडित ताज अली का कहना है कि रोजाना की तरह सुबह के समय खेत मे पहुॅचा तो टयूबवैल से मोटर गायब थी। जिसकी जानकारी अन्य किसानों को दी तो पता लगा कि जब्बार के खेत से भी मोटर को ही चोरी किया गया है। पीडित ने बताया कि एक मोटर की कीमत तीस हजार है। पीडित ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी। जिसके बाद चौसाना चौकी पुलिस को लिखित शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गई। वही पुलिस ने मामले मे कोई मुकदमा दर्ज नही किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।