Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmers Demand Pension and Other Benefits from Government

किसान मजदूर के लिए पेंशन का प्रावधान कराने की मांग

Shamli News - किसान मजदूर भारतीय संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के किसानों और मजदूरों के लिए पेंशन, नलकूप के बिजली बिल माफ करने, केसीसी ब्याज मुक्त करने, मजदूरों को मुफ्त बिजली,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 25 Feb 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
किसान मजदूर के लिए पेंशन का प्रावधान कराने की मांग

किसान मजदूर भारतीय संगठन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के किसान व मजदूरों को पेंशन का प्रावधान किए जाने की मांग की गई। सोमवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन के अध्यक्ष कुलदीप पंवार के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकाराी से मिला और मुख्यमंत्री के नाम 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें मांग की गई कि 60 वर्ष से ऊपर के किसानों व मजदूरों को पेंशन का प्रावधान होना चाहिए। किसान किसान के नलकूप का विद्युत बिल बिना शर्त के माफ होना चाहिए। किसानों का केसीसी ब्याज मुक्त हो। मजदूरों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त हो। किसान व मजदूर को 50 लाख तक का दुर्घटना बीमा दिया जाये। किसानों की सम्मान निधि बढाकर 12 हजार वार्षिक की जाये। फव्वारा चौक से गांव लिलौन बाईपास तक जर्जर सडक का पुर्ननिर्माण हो। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, आशु चौधरी, चंदन सिंह, अकरम, आकिब, शबाना, मुमतियाज, अनीता, आसिफ चौधरी, वाजिद, फिरोज, इमरान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें