Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsFarmer Dies During Protest on Delhi-Dehradun Expressway Demands for Cut

भाजू में कट की मांग को लेकर धरनारत एक किसान की तबियत बिगड़ने से मौत

Shamli News - दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर भाजू में कट की मांग को लेकर तीन माह से धरने पर बैठे किसान धीरेंद्र की अचानक तबियत बिगड़ने से मृत्यु हो गई। उन्हें शामली के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीWed, 11 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on
भाजू में कट की मांग को लेकर धरनारत एक किसान की तबियत बिगड़ने से मौत

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे पर भाजू में कट की मांग को लेकर करीब तीन माह से बेमियादी धरने पर बैठे एक किसान की मंगलवार की रात अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। हालत खराब होने पर आनन-फानन में उसे शामली में एक निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाबरी पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को धरना स्थल पर रखकर किसानों ने श्रद्धांजलि दी। उधर, प्रशासन की ओर से एसडीएम ने किसानों के बीच पहुंचकर परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का अश्वासन दिया। दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर भाजू में कट की मांग को लेकर किसान भाकियू के बैनर तले सात सितंबर से बेमियादी धरना दे रहे है। मंगलवार की रात भाजू निवासी 45 वर्षीय किसान धीरेन्द्र पुत्र महावीर सिंह, शिवराष्टर, शिवकुमार, जय कुमार, विरेन्द्र, महक सिंह, रमेश धरना स्थल पर बैठे थे। बताया जा रहा कि रात साढ़े दस बजे जैसे वह सोने की तैयारी कर रहे थे तो किसान धीरेंद्र की अचानक तबियत खराब हो गई। धीरेंद्र को सांस लेने में दिक्कत एवं सीने में दर्द की शिकायत हुई। इस पर गांव से ही एक निजी चिकित्सक को दिखाया तो हालत गंभीर देख उन्होंने शामली के लिए रेफर कर दिया। धीरेंद्र को शामली में एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को धरना स्थल ले जाया गया। पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। पुलिस धरना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सुबह के समय पता लगते ही भाकियू के जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक, देशराज, वीर सिंह मलिक आदि एवं भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के भाई नरेंद्र टिकैत भी धरना स्थल पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद शव धरना स्थल पर ही रखकर किसानों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धांजलि दी। इसी बीच एसडीएम हामिद हुसैन भी किसानों के बीच में पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रशासन पीडित परिजनों के साथ है। परिजनों को किसान दुर्घटना बीमा के तहत पांच लाख रुपये का लाभ दिलवाया जायेगा। इसके अलावा पारावारिक लाभ एवं अन्य सभी सरकारी योजनाओं के लाभ किसान मृतक किसान केपरिजनों को दिलवाया जायेगा। मृतक किसान की एक अविवाहित 21 साल की बेटी है। परिजनों में कोहराम मचा है। प्रशासन के आश्वासन के बाद किसान के शव का अंतिम संस्कार किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें