Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Hospital Eye Patients Face Issues Due to Auto Refractor Machine Breakdown

जिला अस्पताल में ऑटो रिफलेक्टर मशीन खराब, मरीज परेशान

Shamli News - शुक्रवार को जिला अस्पताल की ऑटो रिफलेक्टर मशीन फिर से खराब हो गई, जिससे नेत्र रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। रोजाना 150 से अधिक मरीज आंखों की जांच के लिए आते हैं, लेकिन मशीन के खराब होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
जिला अस्पताल में ऑटो रिफलेक्टर मशीन खराब, मरीज परेशान

शुक्रवार को फिर से जिला अस्पताल की ऑटो रिफलेक्टर मशीन खराब होने से नेत्र रोगियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 150 से अधिक मरीज आंखों के रोग जांच कराने पहुचते है। जिनकी जांच ऑटो रिफलेक्टर मशीन खराब होने के कारण नेत्र चिकित्सक को रेटिनो स्कोप की मद्द से मैनुअल ही की जा रही है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार से अधिक मरीज अपना इलाज कराने पहुचते है। जिनमें से करीब 150 से अधिक मरीज जिला अस्पताल में नेत्र रोगी पहुचते है। जिनका इलाज ओपीडी में बैठे लोग आधुनिक मशीनों द्वारा करते है। वही शुक्रवार को नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में रखी ऑटो रिफलेक्टर मशीन तकनिकी कारणों से खराब हो गई। जिसके तुरन्त बाद नेत्र चिकित्सक डा. राजकुमार ने मशीन खराब होने की सूचना स्वास्थ्य अधिकारियों को दी। जिसके बाद इंजीनियर ने मशीन का निरीक्षण कर मशीन का मदरबोर्ड खराब बताते हुए सोमवार तक मशीन ठीक होने के उम्मीद जताई है। जिस कारण मरीजों की आंखों की जांच चिकित्सक रेटिनो स्कोप की मद्द से कर रहें है।

कोट

ऑटो रिफलेक्टर मशीन खराब होने के मरीजों की जांच पर कोई प्रभाव नही पडा है। मरीजों की आंखों की जांच रेटिनो स्कोप की मदद् से किया जा रही है।

डा. राजकुमार - नेत्र रोग चिकित्सक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें