Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDistrict Basic Education Office Faces Staff Shortage as Clerks and Employees Reassigned

केवल उधार के एक लिपिक के सहारे चल रहा जिल बेसिक शिक्षा कार्यालय

Shamli News - जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में कर्मचारियों की कमी हो गई है। बीएसए ने दो लिपिकों और दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके मूल पदों पर वापस भेज दिया है। अब कार्यालय में केवल एक लिपिक रह गया है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
केवल उधार के एक लिपिक के सहारे चल रहा जिल बेसिक शिक्षा कार्यालय

जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय पहले ही उधार के लिपिको के सहारे चल रहा था। वही अब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दो लिपिकों और दो चतुर्थश्रेणी कर्मचारियों को कार्यालय से हटाकर उनके मूल पद और स्थान पर भेज दिया है। अब केवल जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में एक ही लिपिक रह गया है, वह भी उधार का ही है। दोनों लिपिकों के बीएसए कार्यालय से जाने के बाद कार्यालय के लिपिक कक्ष पर ताला लटक गया है। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से बीएसएम लाता राठौर द्वारा दो लिपिकों व दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके मूल पद व स्थान पर भेज दिया है। जिसमें प्रधान लिपिक भूमेश कुमार नगर क्षेत्र शामली खण्ड शिक्षा कार्यालय व वरिष्ठ लिपिक विकास कुमार खण्ड शिक्षा कार्यालय थाना भवन पर वही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश कुमार को जूनियर हाई स्कूल कसेरवा कला में और अरविन्द कुमार उच्च प्राथमिक विद्यालय सिम्भालका में उनके मूल पद पर भेज दिया है। अब जिला बसिक शिक्षा कार्यालय में एक ही लिपिक रिशिपाल ही तैनात है। यह लिपिक भी मुजफ्फरनगर के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से यहा एटेच है। जिस कारण अब जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के लिपिक कक्ष पर ताला लटक गया है।

कोट-

जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से हटाए गए लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पिछले लम्बे समय से विवादो के घेरे में थे जिन पर कई आरोप प्रतिआरोप लगाए गए थे। जिनको जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय से हटा कर इनके मूल स्थान पर भेज दिया गया है।

22एसएमएल 34 जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के लिपिक कक्ष पर लटका ताला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें