Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDeoband History-Sheeter Nizam Surrenders in Extortion Case Involving Widow Ration Dealer

देवबंद के हिस्ट्रीशीटर निजाम ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

Shamli News - विधवा राशन डीलर से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में वांछित हिस्ट्रीशीटर निजाम ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इससे पहले पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 6 Feb 2025 12:07 AM
share Share
Follow Us on
देवबंद के हिस्ट्रीशीटर निजाम ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण

विधवा राशन डीलर से दो लाख रुपये की रंगदारी के मामले में वांछित चल रहे देवबंद के हिस्ट्रीशीटर निजाम ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। उससे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। इससे पूर्व में मामले में पुलिस हिस्ट्रशीटर इनाम धुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मोहल्ला आर्यपुरी निवासी विधवा मुर्शिदा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उससे हिस्ट्रीशीटर बदमाश इनाम उर्फ धुरी द्वारा दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की जा रही है। 25 जनवरी को उसके पुत्र अनस पर हिस्ट्रीशीटर धुरी ने अपने साथी हिस्ट्रीशीटर निजाम के साथ मिलकर हमला किया। उस पर तमंचों से फायरिंग की गई, जिसमें वह बाल-बाल बच गया। बाद में जान से मारने की धमकी भी दी गई। खुलेआम धमकी देने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके अलावा अगले ही दिन मोहल्ला आलकलां स्थित वार्ड नंबर-11 के मौजूदा सभासद रहीस अहमद के साथ भी दोनों आरोपियों द्वारा मारपीट की गई थी। मारपीट की वीडियो भी वायरल हुई थी। इस मामले में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर इनाम उर्फ धुरी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के कब्जे से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया था। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से जेल भेज दिया गया था। उधर, पुलिस हिस्ट्रीशीटर निजाम की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस को चकमा दे दिया और कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। बताते हैं कि निजाम सहारनपुर जिले के देवबंद थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें