संविधान को लेकर छात्राओं ने निकाली प्रसार रैली
Shamli News - शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' नारे के साथ प्रसार रैली का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ बृजभूषण ने छात्राओं को भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के...

शुक्रवार को नगर के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेंजर्स इकाइयों के द्वारा सद्भावना कल्चरल क्लब के सहयोग से 'हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' नारे के द्वारा भारतीय समृद्ध संविधान के प्रति आभार प्रकट करते हुए एक प्रसार रैली निकाली गई। महाविद्यालय से रैली मोहल्ला रैली के उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजभूषण ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों को समानता एवं स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के खिलाफ अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता और शिक्षा का अधिकार, संवैधानिक उपचार का अधिकार आदि कई मौलिक अधिकार देता है। हमें भारतीय संविधान के सम्मान को बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।रैली के आयोजन में रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू, सद्भावना कल्चरल क्लब प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी, क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार आदि का सहयोग रहा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।