Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCooperative Sugarcane Development Committee Demands Immediate Payment from Sugar Mill

गन्ना मूल्य भुगतान हेतु गन्ना प्रबंध समिति थानाभवन की बैठक सम्पन्न

Shamli News - सहकारी गन्ना विकास प्रबंध समिति की बैठक थानाभवन में हुई, जिसमें गन्ना मूल्य भुगतान की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया गया। समिति ने चीनी मिल को अविलम्ब भुगतान में सुधार करने का निर्देश दिया, अन्यथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 23 Feb 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
गन्ना मूल्य भुगतान हेतु गन्ना प्रबंध समिति थानाभवन की बैठक सम्पन्न

सहकारी गन्ना विकास प्रबंध समिति की बैठक कार्यालय सहकारी गन्ना विकास समिति लि., थानाभवन में चेयरमैन राजेश सिंह मुखिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में चीनी मिल थानाभवन द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की धीमी प्रगति पर रोष व्यक्त किया गया। इस दौरान गन्ना विकास प्रबंध समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि चीनी मिल थानाभवन अविलम्ब गन्ना मूल्य भुगतान में सुधार करें अन्यथा कि स्थिति में गन्ना समिति द्वारा चीनी मिल प्रबंधन के विरूद्ध विधिक कार्यवाही किया जायेगा। जिसके लिए समिति सचिव को अधिकृत किया गया। समिति चेयरमैन राजेश सिंह मुखियाने बताया कि समिति में बैठक के उपरान्त चेयरमैन एवं डायरेक्टर गणों की चीनी मिल थानाभवन में मिल के यूनिट हेड के साथ तत्काल भुगतान किये जाने के लिए भी एक बैठक की गई। जिसमें गन्ना मूल्य भुगतान अविलम्ब कराने पर जोर दिया गया एवं मांग की गई की एक माह में कम से कम 15 दिन

का भुगतान अवश्य सुनिश्चित कराया जाए एवं चीनी ब्रिकी का 85 प्रतिशत धनराशि का किसानों को भुगतान किया जाए। चीनी मिल के साथ बैठक में सदस्यों द्वारा मांग की गई कि जिस प्रकार पूर्व वर्षो में पूर्व गन्ना मंत्री सुरेश राणा के प्रयास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा बजाज मिलों को बकाया 2360 करोड रू. गन्ना मूल्य भुगतान में दिये गये थे उसी प्रकार की कोई ब्यवस्था करके किसानों को तत्काल गन्ना मूल्य दिलाया जाये। बैठक में उपाध्यक्ष एवं समस्त डायरेक्टर गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें