Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCongress Leader Assaults Power Corporation Team During Checking in Kairana

विद्युत टीम के साथ अभद्रता करने वाले नेता के खिलाफ मामला दर्ज

Shamli News - विद्युत टीम के साथ अभद्रता करने वाले नेता के खिलाफ मामला दर्जविद्युत टीम के साथ अभद्रता करने वाले नेता के खिलाफ मामला दर्जकैराना बाईपास मार्ग पर चेकिं

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 24 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत टीम के साथ अभद्रता करने वाले नेता के खिलाफ मामला दर्ज

कैराना बाईपास मार्ग पर चेकिंग करने पहुंची ऊर्जा निगम की टीम के साथ कांग्रेस नेता ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उन्होंने पोल पर लगी सीढ़ी को खींचकर विद्युतकर्मी को गिरा दिया। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने थाने में आरोपित के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। कांधला बिजली घर के जेई शैलेंद्र कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार को टीजीटू अमित कुमार टीम के साथ कि बाईपास मार्ग पर बकायेदारों के विरुद्ध उच्च अधिकारियों के आदेश पर चेकिंग अभियान चला रहे थे। टीम कांग्रेस नेता यामीन के मकान पर पहुचीं। बिल जमा नहीं करने पर ऊर्जा निगम का एक कर्मचारी विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर कनेक्शन काटने के लिए चढ़ा हुआ था। आरोप है इस दौरान पड़ोसी राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष जाहिद यामीन मौके पर पहुंचा। आरोप है कि डिस्कनैक्शन के लिए सीढ़ी लगाकर खंभे पर चढ़ रहे कर्मचारियों को यामीन ने सीढ़ी से गिरा दिया। जिसमें कर्मचारी नीचे गिर गया। आग बबूला यामीन ने टीम के साथ अभद्रता करते हुए मौके से दौड़ा दिया। घटना के संबंध में जेई ने पुलिस को तहरीर देकर मामला पंजीकृत करवाई करने की मांग की थी। जिसके चलते पुलिस ने रविवार को विद्युत टीम के कार्य बाधा डालने व अभद्रता करने के मामले में अभियोग पंजीकृत करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें