Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsBrutal Axe Attack in Tota Village Over Phone Dispute

सरेआम चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर

Shamli News - झिंझाना क्षेत्र के गांव टोटा में फोन पर बात करने को लेकर विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेरठ रेफर किया गया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावर...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीMon, 28 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
सरेआम चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, गंभीर

झिंझाना क्षेत्र के गांव टोटा में युवती से फोन पर बात करने को लेकर विवाद में एक युवक ने सरेआम चबूतरे पर बैठे युवक पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार किए। गंभीर हालत में घायल युवक को मेंरठ के लिए रैफर कर दिया गया है। उधर पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हमलावर ने परिवार के 26 लोगों को मारने की धमकी भी दी है। हालांकि पुलिस में पुलिस में दर्ज कराए मुकदमें में यह आरोप नहीं लगाया है। घटना के बाद से गांव में तनाव के हालात है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव टोडा निवासी लगभग 23 वषी्रय सरफराज व गांव के ही उसी के 24 वर्षीय गौतम के मध्य युवती से फोन पर बातचीत करने को लेकर विवाद था। सरफराज पैंट करने का कारीगर है और परिवार के लोग मेंहनत मजदूरी करते है। वह दो दिन पूर्व ही गांव में आया था और मुख्य मार्ग की गली के कोने पर बने चबूतरे पर बैठा था। आरोप है कि इसी बीच गौतम अपने हाथ में कुल्हाडी लेकर आया और सरफराज पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिये। सरफराज ने खुद को बचानो का प्रयास किया लेकिन फिर भी आरोपी वार करता गया। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी केमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद से आरोपी गौतम मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच जानकारी ली। गम्भीर घायलावस्था में पीड़ित को पीएचसी ऊन भर्ती कराया गया जहॉ से उसके जिला अस्पताल व जिला अस्पताल से मेंरठ रेफर किया गया। पीड़ित व आरोपी युवक 22-24 साल के बताये गये है।

पीड़ितो का आरोप 26 लोगों का कत्ल करने की दी धमकी

चौसाना।घायल सरफराज की मां ने बताया कि प्राणघातक हमला करने के बाद हम लोग चीख पुकार सुनकर सरफराज को बचाने को भागे लेकिन हमलावकर के ऊपर खून सवार था। पीड़ित की मां का आरोप है कि हमलावरअपने हाथों में कुल्हाडी दिखाकर बोला कि अगर बचा सको तो बचा लो, मैं तुम्हारे 26 लोगों को मारूंगा। हालांकि पुलिस को दी तहरीर में यह आरोप नहीं लगाया है। वीडियो को देखकर हर कोई सन्न है और गांव में दहशत का माहौल फैला हुआ है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक घटना से दहशत जदा लोग अपने लोग अपने अपने घरो को चले गये और गांव में सन्नाटा पसर गया। मौके से डायल 112 भी चलने लगी तो थानाध्यक्ष ने उनके मौके से चले जाने पर नाराजगी जताई।

मासूम बालक भी यह मंजर देख सहम गया

चौसाना। जिस वक्त आरोपी गौतम, पीड़ित सरफराज पर हमला कर रहा था उसी दौरान सरफराज के पास चबूतरे पर एक तीन साल का बालक बैठा हुआ खेल रहा था। समय अच्छा था कि गौतम की कुल्हाड़ी का वार बालक को नहीं लगा। यह मंजर देख मासूम भी सहम गया।

आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सुरक्षा के लिए पीड़ित के घर के आसपास दो पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

जितेंद्र, थानाध्यक्ष झिंझाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें