Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAkshay Tritiya Jewelry Buying Surges Despite Record Gold Prices

अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में चमक लौटी, सोना एक लाख के पार, फिर भी बढ़ी हल्के आभूषणों की मांग

Shamli News - अक्षय तृतीया का शुभ अवसर सर्राफा बाजार में उत्साह लेकर आया है। सोने के दाम 1 लाख रुपये प्रति तोला के पार पहुंचने के बावजूद हल्के वजन वाले आभूषणों की खरीदारी में बढ़ोतरी देखी गई है। प्रमुख बाजारों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीSun, 27 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर सर्राफा बाजार में चमक लौटी, सोना एक लाख के पार, फिर भी बढ़ी हल्के आभूषणों की मांग

अक्षय तृतीय का शुभ अवसर सर्राफा बाजार के लिए एक बार फिर उम्मीदों की किरण लेकर आया है। सोने के दाम 1 लाख रुपये प्रति तोला के पार पहुंचने के बावजूद लोगों में आभूषणों की खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखा गया। खासकर हल्के वजन वाले आभूषणों की मांग में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शहर के प्रमुख सर्राफा बाजारों मंदिर ठाकुर द्वारा, बडा बाजार, गांधी चौक, कबाडी बाजार, सब्जी मंडी में अक्षय तृतीय का शुभ अवसर काफी रौनक देखने को मिली। आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय का पर्व है। अक्षय तृतीय पर शादियों के साये भी शुरू हो गए है। अक्षय तृतीय के सोना चांदी और भूमि खरीदना भी शुभ माना जाता है। शनिवार को पिछले काफी दिनों से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा बाजार में ग्राहकों की आमद रही। परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया को सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त माना जाता है, और इस विश्वास ने बाजार को रौनक से भर दिया। हालांकि सोने की बढ़ती कीमतों ने भारी आभूषणों की खरीद पर थोड़ा असर डाला है, लेकिन इस बार ग्राहकों ने अपनी जेब के हिसाब से हल्के और डिजाइनर गहनों की ओर रुख किया। व्यापारियों का कहना है कि इस बार के अक्षय तृतीय पर व्यापार बेहतर होने की उम्मीद है। “भले ही दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हों, लेकिन ग्राहक आस्था और परंपरा के चलते खरीदारी से पीछे नहीं हटे। हल्के आभूषणों की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार, यदि यह रुझान जारी रहा तो आगामी महीनों में भी सर्राफा कारोबार में स्थिरता बनी रह सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें