Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsAccident in Latiifgarh Woman and Bikers Injured in Collision

बाइक की टक्कर से महिला व बाइक सवार दो युवक घायल

Shamli News - लतीफगढ़ में एक महिला और बाइक सवार युवकों के बीच टक्कर हो गई, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। 70 वर्षीय महिला बाला थाना भवन जा रही थी, तभी बाइक से टकरा गई। दोनों बाइक सवार भी घायल हुए। सभी घायलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 25 Feb 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की टक्कर से महिला व बाइक सवार  दो युवक घायल

रास्ते से गुजर रही महिला से अचानक बाइक सवार युवकों की टक्कर हो गई। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं बाइक सवार दो युवक भी घायल हो गए। घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से घायल एक युवक व महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया है। थानाभवन क्षेत्र के गांव लतीफगढ़ निवासी 70 वर्षीय वृद्ध महिला बाला पत्नी स्वर्गीय बल्ला किसी कार्य से थाना भवन के लिए आ रही थी जैसे ही थाना भवन लतीफगढ़ मोड पर पहुंची तो रास्ता पार करते समय अचानक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं बाइक सवार युवक चमन पुत्र कल्लू व मनीष पुत्र विक्रम निवासीगण सिक्का आदर्श मंडी भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां से गंभीर हालत के चलते महिला बाल वह चमन को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक थाने में तैयारी नहीं दी गई थी।

24एसएमएल 49व 50 मौके पर घायल अवस्था में पड़ी महिला व युवक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें