Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYouth dies Eid 39 s happiness changed into mourning

युवक की मौत, मातम में बदलीं ईद की खुशियां

Shahjahnpur News - मोहम्मदी रोड पर स्थित भावलखेड़ा गांव के पास शुक्रवार रात हादसा हो गया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 2 Aug 2020 03:14 AM
share Share
Follow Us on
युवक की मौत, मातम में बदलीं ईद की खुशियां

मोहम्मदी रोड पर स्थित भावलखेड़ा गांव के पास शुक्रवार रात हादसा हो गया था। कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई थी। शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हुआ। ईद के दिन घर पहुंची लाश को देख उसके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। हर किसी की आंख नम हो गई।

क्षेत्र के भावलखेड़ा गांव निवासी फुरकान की उम्र तकरीबन 22 साल थी। उसकी अटसलिया गांव के पास बाल कटिंग की दुकान थी। तीन भाइयों में बड़ा था। परिवार की जिम्मेदारी थी। शुक्रवार शाम वह दुकान बंद कर साइकिल से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचा। तभी कार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल फुरकान को एम्बुलेंस से मेडिकल कालेज भेजा। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर मारचरी में रखवा दिया। अस्पताल पहुंचे परिजन शव को देख बिलख पड़े। शनिवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोपहर बाद ईद के दिन घर पहुंची फुरकान की लाश को देख भाई गुलफाम, शाबाद, बहन गुलफसा, मां साहीन का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। वहीं, पुलिस ने कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें