फलस्तिन का झंडा लगाने पर शांतिभंग में चालान
Shahjahnpur News - बंडा में एक युवक के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक ने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर भारत विरोधी नारा लगाया था। इस मामले में शांति भंग की...

बंडा। सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर भारत विरोधी नारा लगाने के विरोध में एक युवक के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। और उस पर शांति भंग की कार्रवाई की गई है। कस्बा बंडा के मोहल्ला मुरादपुर निवासी जैनुलदीन ने 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरस की थी, जिसमें अपनी आईडी पर फिलिस्तीन का झंडा लगाए हुए था और भारत विरोधी नारा भी लगाया। सोशल मीडिया पर झंडा लहराता हुआ था। नाराज विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता आकाश जोशी ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी के खिलाफ शांति भंग में कार्यवाही की है। वहीं इस संबंध में थाना प्रभारी सोनी शुक्ला ने बताया कि, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए 151 की कार्रवाई की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।