Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsYoung Man Commits Suicide After Humiliation in In-Laws House

ससुरालवालों ने की बेइज्ज्ती, युवक ने फंदा लगाकर दी जान

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 25 वर्षीय राजेश ने ससुराल में बेइज्जती के बाद आत्महत्या कर ली। उसकी पत्नी आरती करीब नौ दिन पहले मायके चली गई थी। राजेश की ससुराल में उसे मारपीट का सामना करना पड़ा। दो दिन पहले उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
ससुरालवालों ने की बेइज्ज्ती, युवक ने फंदा लगाकर दी जान

शाहजहांपुर, संवाददाता। ससुराल में की गई बेइज्जती के बाद युवक ने घर आकर कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खुदागंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला कायस्थान निवासी राजेश की उम्र तकरीबन 25 साल थी। उसकी ससुराल निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव में है। परिजनों ने बताया कि करीब नौ दिन पूर्व राजेश की पत्नी आरती झगड़ा कर मायके चली गई थी। राजेश के साथ काफी अभद्रता की गई थी। साथ ही रजेश की पत्नी अपने परिवार के लोगों के साथ जेवर व बाइक भी लिए गई थी। परिजनों का आरोप लगाया कि राजेश और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता था। राजेश काफी सीधा था, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहता था। बताया कि दो दिन पूर्व राजेश अपनी ससुराल पत्नी की विदा कराने गया था। वहां उसकी बेइज्जती की गई। आरोप यह भी है कि उसके साथ मारपीट की गई। जिससे परेशान होकर राजेश ने कमरे में साड़ी से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब राजेश की बहन शिवानी कमरे में गई। तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने बताया कि

राजेश एक बार पहले भी फंदा लगाकर जान देने की कोशिश कर चुका था। तब परिवार के लोगों ने बचा लिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें