Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUttar Pradesh Board Exams Begin with Strict Anti-Copying Measures and Student Health Support

परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मिलेगा प्राथमिक उपचार

Shahjahnpur News - यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। राज्य सरकार ने नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर प्राथमिक उपचार और मनोचिकित्सकीय परामर्श की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:38 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को मिलेगा प्राथमिक उपचार

शाहजहांपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज सोमवार से शुरू हो रही है। राज्य सरकार ने परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी बनाने को सख्त इंतजाम किए हैं। इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और सख्त की गई है, बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाएगा। मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन पर डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ मनोचिकित्सकों द्वारा विशेष परामर्श भी दिया जाएगा, ताकि छात्र परीक्षा के तनाव से मुक्त होकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। डीएम के आदेश के बाद डीआईओएस द्वारा सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया है। वे लोग परीक्षा केंद्रों पर फर्स्ट ऐड बॉक्स रखें। जिसमें आपातकालीन स्थिति में प्रयोग करने के लिए दवाएं, उपकरण रखा जाए। जिससे कि परीक्षा के दौरान अगर किसी परीक्षार्थी की तबीयत खराब होती है, तो उसको प्राथमिक उपचार दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें