Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUP Board Exams Start Today with Strict Security for Class 10 and 12 Hindi Subject

126 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 10वीं-12वीं की परीक्षा आज

Shahjahnpur News - यूपी बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो रही है। पहले दिन 10वीं और 12वीं की दोनों पालियों में हिंदी की परीक्षा होगी। कुल 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 78,921 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
126 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में 10वीं-12वीं की परीक्षा आज

शाहजहांपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा आज सोमवार से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू होगी। परीक्षा के पहले दिन 10वीं और 12वीं के दोनों पालियों में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। केंद्रों पर रविवार की देरशाम तक तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षार्थियों को बैठने के लिए सीटिंग प्लान तैयार कराया। परीक्षा में लगे अधिकारियों के साथ ही डीएम, एसपी द्वारा भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण दोनों पाली में किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं 24 फरवरी से विधिवत शुरू होंगी। जोकि 12 मार्च तक चलेगी। परीक्षा को 126 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिन पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में कुल 78, 921 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी। परीक्षा केंद्रों पर त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिलेगा। परीक्षा केंद्र के गेट पर ही मोबाइल, बेल्ट व अन्य अनुबंधित सामान की चेकिंग कर बाहर किया जाएगा। प्रवेश पत्र और फोटो का भी मिलान होगा। परीक्षा कक्ष के बाहर कक्ष निरीक्षक भी चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें