Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Train Accident Claims Life of Security Guard from Varun Arjun Medical College

ट्रेन की चपेट में आए मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड की मौत

Shahjahnpur News - तिलहर में वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड अमित कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। 32 वर्षीय अमित रविवार सुबह ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। पिपरौली रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आए मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड की मौत

तिलहर। ट्रेन की चपेट में आकर वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बता दें कि सुनौरा अजमतपुर गांव निवासी अमित कुमार की उम्र तकरीबन 32 साल थी। वह बंथरा स्थित वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा गार्ड के पद पर तैनात थे। रविवार की सुबह वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। पिपरौली रेलवे क्रॉसिंग के गेट संख्या 330/सी से बाइक निकलते समय अप लाइन पर वह ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों से हुई जानकारी के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया। सभी हादसास्थल की ओर दौड़ पड़े। शव को देख रो पड़े। सूचना पर नगरिया मोड़ चौकी प्रभारी सुकेंद्र पाल सिंह एवं आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनोें ने बताया कि मृतक की पत्नी सुमन बेसुध हो गई है। दो बेटे और एक बेटी की जिम्मेदारी अब सुमन के कंधों पर आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें