Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Suicide 32-Year-Old Man Hangs Himself from Jamun Tree in Shahjahanpur

जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने जान दी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 32 वर्षीय धनवीर ने जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार रात यह घटना हुई, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। धनवीर की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी और परिवार में कोई दिक्कत...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर युवक ने जान दी

शाहजहांपुर। युवक ने खेत पर जामुन के पेड़ से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जानकारी होने पर युवक के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के पिड़रिया गांव निवासी धनवीर की उम्र तकरीबन 32 साल थी। उसने शनिवार रात गांव के बाहर जामुन के पेड़ से मफलर से फंदा जगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। देर रात खेत की रखबाली को गए ग्रामीणों के जरिए धनवीर की मौत की जानकारी उसके परिवार के लोगों को हुई। इसके बाद सभी दौड़कर मौके पर गए और धनवीर की लटकी लाश देख सहम गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से नीचे उतार पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया कि धनवीर की शादी करीब10 वर्ष पूर्व कामिनी से हुई थी। घर पर किसी बात की कोई दिक्कत नहीं थी। उसने ऐसा कदम क्यों उठाया। कोई जानकारी नहीं, लेकिन कुछ तो उसके दिल में था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें