Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Accident in Lakhimpur Kheri Biker Dies After Collision with Tractor-Trolley

ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

Shahjahnpur News - लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार मनोज की मौत हो गई। मनोज, जो मेहनत मजदूरी करता था, अपने घर लौट रहा था जब हादसा हुआ। उसे गंभीर स्थिति में...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार की मौत

जिला लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र में बरखेड़ा व रतनपुर गांव के बीच शनिवार शाम हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की जनपद शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बता दें कि जिला लखीमपुर खीरी के उचौलिया थाना क्षेत्र के मठ बाल देवता निवासी मनोज की उम्र तकरीबन 35 साल थी। वह मेहनत मजदूरी करता था। साथ ही जीवन यापन के लिए एक परचून की दुकान चलाता था। शनिवार की शाम वह काम से अपने घर के लिए लौट रहा था। जैसे ही वह बरखेड़ा व रतनपु गांव के बीच पहुंचा। उसकी बाइक को ट्रैक्टर-ट्राली ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया। वहां से उसे शाहजहांपुर मेडिकल कोलेज रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। जहां परिजनों ने बताया कि मृतक मनोज की पत्नी ममता गुमसुम हो गई है। किसी से कोई ज्यादा बातचीत नहीं कर रही। उनकी चार बेटी और एक बेटा है। जिनकी जिम्मेदारी ममता के कंधों पर आ गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें