Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTiger Spotted with Cubs in Rajmana Village Forest Department Alerted

दो शावकों के साथ घूम रही बाघिन, खेतों में मिले पगचिन्ह

Shahjahnpur News - गांव रजमना में बाघिन के शावकों के साथ घूमने की सूचना मिली। प्रधान पति अधीर शुक्ला ने बताया कि खेत में बाघिन के पगमार्क मिले हैं। वन विभाग ने पगमार्क ट्रेस किए और ग्रामीणों ने बाघिन को जंगल में खदेड़ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 21 April 2025 04:08 AM
share Share
Follow Us on
दो शावकों के साथ घूम रही बाघिन, खेतों में मिले पगचिन्ह

खुटार,संवाददाता। गांव रजमना की ओर दो शावकों के साथ बाघिन घूमने की सूचना पर वन विभाग को दी। गांव रजमना प्रधान पति अधीर शुक्ला ने बताया कि रजमना से ढकना मार्ग पर गांव के संतोष त्रिवेदी का खेत है। खेत में गन्ने की फसल कर रखी है। रविवार को गांव के कुछ श्रमिक खेत में गन्ने की गुड़ाई करने गए थे। जहां खेत में बाघिन के पगमार्क मिले। सूचना के बाद अधीर शुक्ला अन्य लोगों के साथ खेत पर पहुंचे। अधीर शुक्ला ने बताया कि संतोष त्रिवेदी के खेत से निकलकर गांव ढकना में उनके मक्का खेत में शावकों के साथ बाघिन के पगमार्क मिले है, जो आसपास खेतों में छिपी बैठी हुई है। उनका कहना है कि, कुछ दिन पूर्व गांव रजमना निवासी विनय कंबाइन से गेंहू की कटाई करने गांव इटौआ गए थे। जहां खेत में बाघिन को शावकों के साथ घूमते देखा था। रविवार को खेत में पगमार्क मिलने के बाद अधीर शुक्ला ने इसकी जानकारी रेंजर मनोज श्री वास्तव को दी। सूचना मिलने पर वन रक्षक संतोष गौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पगमार्क ट्रेस किए। ग्रामीणों ने बाघिन, शावकों को जंगल की ओर खदेड़ने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें