पहलगाम की घटना को लेकर जैतीपुर में निकाली रैली
Shahjahnpur News - जैतीपुर के राजेश्वरी देवी बाबूराम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के खिलाफ रैली निकाली। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए और मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति...

जैतीपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना से पूरे क्षेत्र में रोष व्याप्त है। इसी को लेकर शुक्रवार को राजेश्वरी देवी बाबूराम इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने कस्बे में रैली निकाली। पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। पाकिस्तान को ईंट का जवाब पत्थर से देने की मांग की। विद्यार्थियों ने सुबह प्रार्थना के दौरान दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की। इसके बाद कस्बे में आतंकवाद के खिलाफ रैली निकालकर विरोध किया। बच्चे हाथों में तख्ती लिए आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद नारे लगाए। इस दौरान अभिषेक मिश्रा, रूपेश ,अंजुल, संजीव शर्मा, सहदेव मिश्रा, जितेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।