Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Traders Protest Against Rs 20 000 Fine for Street Goods Ahead of Holi Festival

होली और ईद तक जुर्माना न लगाने के लिए नगरायुक्त से मिले व्यापारी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में व्यापारी नेताओं ने नगर आयुक्त डा. विपिन कुमार मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने त्योहारों के दौरान सड़क पर सामान रखने पर 20,000 रुपये का जुर्माना लगाने के खिलाफ विरोध जताया। व्यापारी बोले...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 23 Feb 2025 02:48 AM
share Share
Follow Us on
होली और ईद तक जुर्माना न लगाने के लिए नगरायुक्त से मिले व्यापारी

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम के नेतृत्व में व्यापारी लोग नगर आयुक्त डा.विपिन कुमार मिश्रा से मिले तथा आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त को सड़क पर माल रखने वालों से 20,000 रुपये जुर्माना लगाने पर अपना विरोध दर्ज कराया तथा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पूरे वर्ष वैसे ही व्यापारियों के व्यापार चौपट हैं। बाजारों में सन्नाटा है, ऐसे समय में होली के त्यौहार के समय व्यापारी अपना सामान जैसे पिचकारी, रंग, कपड़े आदि आगे को बढ़ाकर लगा लेते हैं। ऐसे समय पर ही निगम द्वारा सामान दुकान से आगे रखने पर 20,000 रुपए का जुर्माना लगाना शुरू कर दिया गया है। यह गलत और अनैतिक है। ज्ञापन देने वालों में नारायण दास अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह सेठ, उवैस हसन खां, अमित शर्मा, इकबाल खान लकी, रविंद्र सिंह, अशोक गुप्ता, मोहम्मद नासिर, कंचन गुप्ता, पंकज टंडन, रेहान मिर्जा, चांद, अखिल मिश्रा, सुशील दीक्षित, फुरकान खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें