Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur SE JP Verma Advocates for Contract Workers Ends Strike

नहीं हटेगा कोई भी बिजली संविदा कर्मी, हड़ताल वापस

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में विद्युत निगम के एसई जेपी वर्मा ने संविदा कर्मियों की हड़ताल समाप्त करवाई। उन्होंने यूपीपीसीएल के चेयरमैन से बात की, जिसके बाद संविदा कर्मियों को कार्य पर लौटने का आदेश मिला। कर्मचारियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 7 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
नहीं हटेगा कोई भी बिजली संविदा कर्मी, हड़ताल वापस

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर जनपद में आने के बाद विद्युत निगम के एसई जेपी वर्मा अपने कार्य को विशेष रूप में पहचाने जाते हैं। पिछले कई दिनों से जिले से संविदा कर्मियों को बाहर निकाले जाने से कर्मियों ने हड़ताल कर धरने पर बैठे थे। कई बार अधिकारियों ने अनुरोध किया, लेकिन कर्मी उठने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद मामले में गंभीरता दिखाते हुए एसई जेपी वर्मा ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन की वर्चुअल बैठक में संविदा कर्मियों की बात को रखा, जिसके बाद चेयरमैन ने मध्यांचल के एमडी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा। इधर गुरुवार को धरना प्रदर्शन के दौरान दोपहर बाद निदेशक द्वारा नवंबर, दिसंबर में कार्य कर रहे संविदा कर्मियों को रखने के निर्देश जारी कर दिए गए। आदेश जारी होने के बाद कई जनपदों के संविदा कर्मचारियों ने शाहजहांपुर के एसई जेपी वर्मा को धन्यवाद दिया। एसई जेपी वर्मा ने बताया कि संविदा कर्मचारी हमारे परिवार का हिस्सा है, इनका अहित नहीं होने दिया जाएगा। वहीं आदेश आने के बाद संविदा कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। विद्युत संविदा मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने हड़ताल रद कर शुक्रवार से कार्य पर लौटने को कहा। बता दें कि जिले में कई संविदा कर्मियों की छटनी के बाद बाहर किए गए कर्मचारियों के साथ पूरे जिले के संविदा कर्मचारियों में उबाल था, तथा एसई ऑफिस में धरना प्रदर्शन करते हुए 10 फरवरी को लखनऊ में धरना प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। संविदा कर्मियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद सभी कर्मियों को एक्सईएन दुर्गेश यादव ने सभी कर्मियों को मेहनत से काम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को वापस लिया जा रहा है, नियम से कार्य करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें