जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण सीखना महत्वपूर्ण : एसपी
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के तक्षशिला पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और खेलों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसपी राजेश द्विवेदी ने छात्रों की प्रशंसा की और उन्हें प्रेरित किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता...

शाहजहांपुर,संवाददाता। तक्षशिला पब्लिक स्कूल में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता क्वीज़ क्वेंचर, बैडमिंटन, तथा खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी राजेश द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह सेठ, विद्यालय के निदेशक अरुण खंडेलवाल सहित कई गण मान्य द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा एवं संत त्यागी महाराज के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कक्षा नौ से 12 के विद्यार्थियों के मध्य कुल छह चक्र में आयोजित की गई। जिसमें सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, चित्र पहचानों, आवाज पहचानों, रैपिड फायर, सुनो कहानी आदि के आधार पर बच्चों से अत्यंत मनोरंजक प्रश्न पूछे गए। सभी टीमों का प्रदर्शन एक से बढ़कर एक रहा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गंगा सदन, द्वितीय स्थान पर सतलुज सदन तथा तृतीय स्थान पर कृष्ण सदन रहा। खो-खो प्रतियोगिता कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों के मध्य आयोजित की गई, जिसमें बालक वर्ग में सतलुज प्रथम, नर्मदा द्वितीय तथा गंगा सदन तृतीय स्थान, बालिका वर्ग में नर्मदा प्रथम, गंगा द्वितीय तथा कृष्णा सदन तृतीय स्थान पर रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसपी राजेश द्विवेदी ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा किए गए प्रदर्शन की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि, जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण सीखना तथा किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना है। उन्होंने छात्रों को और बेहतर भविष्य की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के निदेशक अरुण खंडेलवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए सभी के ज्ञान एवं बुद्धिमत्ता की सराहना की। खास तौर पर सभी प्रतिभागियों एवं दर्शक दीर्घा में बैठे छात्रों से उन्होंने कहा कि, ज्ञान कभी भी व्यर्थ नहीं जाता। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रखर खंडेलवाल ने छात्रों के ज्ञान की प्रशंसा करते हुए उन्हें जीवन में ऐसे ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।