Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsShahjahanpur Riverfront Development Enhancing Tourism and Environment

खन्नौत नदी पर बनेगा रिवरफ्रंट, घाटों का होगा सौन्दर्यीकरण

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में नगर आयुक्त डा. बिपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कार्य हो रहे हैं। लोदीपुर में खन्नौत नदी पर रिवरफ्रंट का निर्माण किया जाएगा, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 24 Feb 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
खन्नौत नदी पर बनेगा रिवरफ्रंट, घाटों का होगा सौन्दर्यीकरण

शाहजहांपुर, संवाददाता। महानगर को टूरिज्म व पर्यावरण अनुकूल वातावरण बनाने को नगर निगम क्षेत्र में तमाम बड़े बड़े कार्य नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन में गतिमान है। इन्हीं कार्यों में सबसे महत्वपूर्ण कार्य लोदीपुर में खन्नौत नदी में रिवरफ्रंट बनने जा रहा है। जिससे वहां का माहौल ही बदल जाएगा। जहां लोग घूमने टहलने के आ सकेगें। नदी की साफ सफाई भी बेहतर होगी। रिवरफ्रंट बनाने को लेकर शनिवार को नगर निगम, राजस्व अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के साथ मौका का निरीक्षण किया। नापजोख कर प्लान बनाया गया है। एक्सईन सिविल आशीष कुमार त्रिवेदी ने बताया कि वैश्विक नगर योजना के अंतर्गत घाट का सौन्दर्यीकरण होना है। यह लोदीपुर से हनुमतधाम तक निर्माण कार्य कराया जाना है। सर्वे चल रहा है। इसके बाद डीपीआर तैयार होगी। सरकार से अभी साढ़े नौ करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें