रोजा में बनेगा 47 करोड़ स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, मास्टर प्लान बनकर तैयार
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में नगर निगम द्वारा वर्षा जल संचयन के लिए शहर में स्टार्म वाटर ड्रैनेज सिस्टम स्थापित किया जा रहा है। विशेष सचिव सत्यप्रकाश पटेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की और पहले चरण में रोजा क्षेत्र...

शाहजहांपुर, संवाददाता। महानगर को वर्षा जल से सुरक्षित रखने एवं जल संचयन के लिए नगर निगम द्वारा पूरे शहर को स्टार्म वाटर ड्रैनेज सिस्टम से लैस किया जा रहा है। इसके लिए शासन से नगर विकास के विशेष सचिव सत्यप्रकाश पटेल ने जनपद में पहुंचकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा के कर दिशा निर्देश दिए। विशेष सचिव कलेक्ट्रेट में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नगर आयुक्त डा.बिपिन कुमार मिश्रा सहित संबधित अधिकारियों के लंबी बैठक कर मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी योजना एवं मलिन बस्ती विकास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास आदि वित्तीय स्वीकृतियों की समीक्षा की। तत्पश्चात उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ रोजा क्षेत्र एवं औद्योगिक क्षेत्र में जाकर निरीक्षण कर वाटर स्टार्म मास्टर प्लान की जानकारी जुटाई।
हमेशा शहर में बरसात के बाद जलभराव से होने वाली समस्या से नगर आयुक्त के प्रयासों से निजात मिलने जा रही है। वर्षा जल से शहर को सुरक्षित रखने के लिए मास्टर प्लान स्टार्म वाटर तैयार किया जा रहा। जिसकी डीपीआर बनाकर नगर निगम की ओर से नगर विकास विभाग को भेजी गई थी।जिस पर नगर विभाग विभाग की अंतिम मुहर लगने जा रही है। पहला स्टार्म वाटर ड्रैनेज सिस्टम रोजा में बनने जा रहा है। जोकि बी टाइप का रेलवे कालोनी से होते हुए लगभग 4.6 किलोमीटर लंबा बनाया जाएगा।जिसकी लागत 47 करोड़ रुपए आएगी। यह नाला स्टार्म वाटर रेलवे कालोनी से होते हुए पूरे रोजा के नालों को जोड़ते हुए दमा नाला में जाकर गिरेगा।वहां से इसका पानी खन्नौत नदी में छोड़ा जाएगा, जिससे रोजा की मंडी, वेयरहाउस, रेलवे एरिया, रोजा टाउन पूरी तरह बरसात के पानी से सुरक्षित रह सकेगा। यह नाला बन जाने के बाद ककरा,चिनौर, अजीजगंज आदि स्थानों पर भी स्टार्म वाटर नाला बनाएं जाएंगे। जिसकी लागत लगभग 600 करोड़ रुपए आएगी। जोकि भविष्य में शहर का पूरा वाटर स्टार्म सिस्टम बनकर बाढ़ जैसी समस्या से भी निजात दिलाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।